Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यबिहारराष्ट्रीय

रवींद्रनाथ ठाकुर सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे LNMU के कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह…

Advertisement

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह आगामी 7 फरवरी को तैंतालिसवें प्राच्य विरासत वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे ।

भारतीय प्राचीन विरासत संस्था (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल हेरीटेज) कोलकाता के तत्वावधान में आगामी 7 से 10 फरवरी 2020 को कोलकाता के रविंद्र भवन में तैंतालिसवें प्राचीन विरासत वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है । उपर्युक्त सूचना संस्थान के अध्यक्ष प्रो रामकृष्ण शास्त्री ने पत्र के माध्यम से कुलपति प्रोफेसर सिंह को दी है ।

Advertisement

इस प्राचीन विरासत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के साथ ही यू एस ए, यू के, फ्रांस, जर्मनी ,इटली ,स्पेन ,जापान ,चीन, मलेशिया ,श्रीलंका ,म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल के विद्वान प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में वेद- वेदांत, उपनिषद्, संस्कृत साहित्य ,काव्य ,व्याकरण, तंत्रशास्त्र, वास्तुशास्त्र, धर्मशास्त्र, योग ,ज्योतिष ,सांस्कृतिक विरासत और विश्व शांति पर चार दिनों तक सत्रबार विमर्श होगा।

कुलपति सिंह को उद्घाटन सत्र में विशिष्ट वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, पदाधिकारियों ,कर्मचारियों एवं छात्रों ने कुलपति के इस सम्मान को विश्वविद्यालय का सम्मान माना है ।इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो चंद्र भानु प्रसाद सिंह , संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा , प्रचीन इतिहास एवं संस्कृति विभागाध्यक्ष डा अयोध्या नाथ झा , अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी , कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, ईनटैक नयी दिल्ली के विश्वविद्यालय संयोजक प्रो एन के अग्रवाल, विश्वविद्यालय अभियंता ईं सोहन चौधरी, ई-सम्वाद फाउंडेशन के ट्रस्टी सह विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य श्री संतोष कुमार सहित कई शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुलपति महोदय को बधाई दी है।

राजू सिंह बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

MLC चुनाव को लेकर BJP -JDU में तालमेल, BJP 13 सीटों पर, JDU 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, एक सीट सहयोगी पार्टी को देगी BJP …

Bihar Now

भगवान भरोसे चल रहा है जिले के बनगाँव थाना

Bihar Now

BPSC स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर, 23 जनवरी से Perfection IAS में नए बैच की शुरुआत…

Bihar Now