Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

सदर अस्पताल में फर्जी बहाली का खुलासा, उजागर होने के बाद CS ने 3 पर किया FIR दर्ज …

Advertisement

मोतिहारी के सदर अस्पताल में एक और फर्जी बहाली का खुलासा हुआ है। चार दिन पहले मोतिहारी के स्वास्थ्य महकमे में तीन फर्जी लिपिकों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। सीएस ने आज तीन और फर्जी स्वास्थ्यकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है ।

दरअसल मोतिहारी के सिविलसर्जन को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से तीन लिपिकों का योगदान लेने का निदेशालय के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर से निर्गत पत्र प्राप्त हुआ था। तीन लिपिकों का योगदान पत्र देख कर सिविलसर्जन को शक हुआ की विभाग में अभी क्लर्कों की बहाली कही हुई नही तो ये योगदान पत्र कैसे निदेशालय से निर्गत हो गया । जिसके बाद मोतिहारी सिविलसर्जन रिजवान अहमद ने योगदान पत्र की संपुष्टि के लिए निदेशालय में भेजा था ।

Advertisement

जब निदेशालय में तीनों लिपिकों के योगदान पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर को देखा गया तो वो फर्जी साबित हुआ था । निदेशालय में पत्र पहुँचते ही आननफानन में निदेशालय से मोतिहारी के सिविलसर्जन को तीनों लिपिकों के खिलाफ अविलंब एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद मोतिहारी के नगर थाना में लिपिक रेणु देवी,पिंकी देवी और रामशंकर दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। अभी इस मामले की चर्चा स्वास्थ्य महकमे में थमा भी नही था कि एक बार फिर से मोतिहारी के सिविलसर्जन को रजिस्टर्ड डाक से दो फैमली प्लांनिग वर्कर और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का ज्वानिंग लेटर मिला । इस बार भी निदेशालय के निदेशक के हस्ताक्षर वाला ही पत्र सिविलसर्जन को मिला था जिसकी तहकीकात करने पर अवैध बहाली के गोरखधंधा का एक बार फिर से खुलासा हुआ है। मोतिहारी के सिविलसर्जन ने इन तीनो फर्जी ज्वानिंग लेटर वाले लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

विवेक कुमार, बिहार नाउ, मोतिहारी

Advertisement

Related posts

नीतीश कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – कांग्रेस की नहीं हो सकती अनदेखी…

Bihar Now

मोकामा में दिखने लगा “छोटे सरकार” का जादू , जीत की ओर नीलम देवी … गोपालगंज में कांटे की टक्कर…

Bihar Now

सुपौल में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, अधिकारियों ने की पुष्टि, मुर्गी को मारने का काम शुरू…

Bihar Now