Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

दरभंगा पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ने की बड़ी घोषणा…कहा – छठ से पहले चालू हो जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट…

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह में दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी।

छठ पर्व में लोग अब दरभंगा एयरपोर्ट का टिकट लेकर बिहार आ सकते है। मंत्री ने एलान करते हुए कहा कि 30 सितबंर से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

Advertisement

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यहां 6 चेक इन काउंटर होंगे। भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आने वाले दरभंगा एयरपोर्ट सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं के साथ व्यस्ततम समय में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इस हवाई अड्डे को बोइंग 737-800 जैसे विमानों के लिए अनुकूल बनाने के लिए रनवे को मजबूत करने, टैक्सी-वे को जोड़ने और कनेक्टिंग रोड के साथ नए एप्रन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

साथ ही प्री-फैब टर्मिनल भवन का निर्माण, सड़क नेटवर्क को जोड़ना, आने वाले विमानों के लिए रनवे और फैलाव क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना और एक लिंक टैक्सी ट्रैक का निर्माण शामिल है। इसकी लागत 92 करोड़ है. गौरतलब है कि दरभंगा में अंतरिम सिविल एन्क्लेव की बुनियाद 24 दिसंबर, 2018 को रखी गई थी।

Related posts

एक्शन मोड में मुंगेर के DM, राइस मिल की मनमानी की जांच करने खुद पहुंचे DM …

Bihar Now

“मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं‌ सुशील मोदी, किसी तरह BJP में पुनर्स्थापित होना चाहते हैं”…

Bihar Now

शिवहर बैंक लूट के चंद घंटों बाद मोतिहारी में बैंक से 40 लाख की लूट, “सु”शासन पर सवाल ?…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो