Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराष्ट्रीय

Breaking : मधुबनी के DPO मुजफ्फरपुर से गायब, अपहरण का मामला दर्ज… अनहोनी की आशंका से परिवार भयभीत, दरभंगा के मूल निवासी है DPO …

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बिहार में हत्या, अपराध, लूट, छिनतई और बलात्कार की घटनाओं के बाद किडनैपिंग की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मधुबनी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं।

दरअसल, बिहार के मधुबनी में पोस्टेड शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा मुजफ्फरपुर के अहियापुर से से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। जब देर रात तक अहियापुर थाना इलाके के आयाची ग्राम मोहल्ला स्थित अपने आवास पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अब पुलिस DPO के मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी कैमरे से छानबीन कर रही है।

Advertisement

इस घटना को लेकर डीपीओ की पत्नी ने बताया कि, राजेश कुमार मिश्रा घर से पैदल ही निकले थे। लेकिन, जब देर रात घर नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया। जिसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। इसके बाद उनका कोई ट्रेस नहीं मिला। उनके परिजनों और करीबियों ने किसी तरह की कोई विवाद नहीं होने की बात बताई है।गायब डीपीओ दरभंगा जिले के लहेरियासराय के मूल निवासी हैं। आयाची ग्राम मोहल्ला में जमीन लेकर मकान बनाया है और पत्नी व बच्चे के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

इधर, इस घटना को लेकर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि जांच में पता चला कि डीपीओ का एक मोबाइल उनके आवास के गेट पर बंद हुआ और दूसरा मोबाइल बीबीगंज में विकास ट्रेडर्स के पास बंद हुआ। पुलिस की टीम ने सोमवार को सीसीटीवी खंगाला गया। इस CCTV फुटेज में डीपीओ बीबीगंज इलाके में दिखे।

Advertisement

Related posts

NDA में सभी लोग साथ मिलकर खा रहे सत्ता की मलाई , चूहे बिल्ली के जैसे लड़ रहे लड़ाई…ये क्या खाक करेंगे जनता की भलाई, अब होगी इनकी विदाई – RJD …

Bihar Now

पिस्टल लहराते हुए तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, बेखबर पुलिस !…

Bihar Now

चाणक्य आईएएस एकेडमी ने प्रतिभा पहचान कार्यक्रम 2023 के तहत गया में कक्षा 12वीं परीक्षा के टॉपर्स को किया सम्मानित…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो