Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

दरभंगा में एक पिता बना हैवान !… तीन साल के मासूम को सड़क पर पटका, शव लेकर पहुंचा घर… पहले भी एक बेटी की कर चुका है हत्या…

Advertisement

बिहार के दरभंगा जिले से पिता द्वारा अपने ही बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपित इससे पहले भी अपनी एक बेटी की हत्या कर चुका है। आरोपित पिता की क्रूरता की कहानी सुन मौके पर पहुंची पुलिस भी अवाक रह गई। पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपित पिता को दबोच लिया…

घटना जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपित मो. एजाजुल अपने तीन साल के बेटे को लेकर बाहर गया था। इसी दौरान सड़क पर उसने बच्चे को पटक दिया। फिर खून से लथपथ अवस्था में बेटे को लेकर घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को उसपर संदेह हुआ। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

मामले को लेकर आरोपित मो. एजाजुल की बहन रेहाना खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि मो. एजाजुल ने अपने तीन साल के बेटे अबू बकर की हत्या की है। अबू की मां शबाना खातून और दादी गुलेशा दहाड़ मारकर रो रही थी। गुलेशा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पोते अबू को अपने साथ सोमवार को कहीं ले गया था। फिर उसकी हत्या कर दी.. घटना बुधवार की बताई जा रही है

बता दें कि मो. एजाजुल के कुल नौ बच्चे थे। इससे पूर्व उसने अपनी एक पुत्री (9 वर्ष) की इसी तरह से हत्या कर दी थी। हालांकि, उस दौरान मामले को दबा दिया गया था। तीन वर्षीय अबू चार भाई और चार बहनों में तीसरे नंबर पर था। बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। सूचना पर पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपित पिता से पूछताछ करने में जुटी है।

Related posts

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, सीएम का ललन सिंह के इस्तीफे से इनकार…

Bihar Now

कौन है “ठग्स ऑफ बिहार” ?…किसने किस पर किया करारा हमला ?…

Bihar Now

बिहार में शराबबंदी खत्म करने का सीएम नीतीश कुमार से आग्रह, शराब कंपनियों के संगठन(CIABC) ने सीएम को लिखा पत्र…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो