Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

अपने ही सरकार के अधिकारी की शिकायत लेकर राजभवन पहुंचे महागठबंधन के MLC, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, के के पाठक को हटाने की मांग की…

Advertisement

पटना ; मंगलवार यानी आज अतिसम्मानित राज्यपाल-सह- कुलाधिपति महोदय से बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल परिनियमों, विनियमों, नियमों तथा वहां के लोकतांत्रिक निकायों/ समितियों की अनदेखी करते हुए शिक्षा विभाग के नौकरशाहों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों के वेतन/ पेंशन रोके जाने, आउटसोर्स के तहत महाविद्यालय- विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने, विभिन्न प्रकार के इक्विपमेंट की खरीद कुछ खास कंपनियों द्वारा किए जाने तथा हाउसकीपिंग के लिए भी अपने स्तर से ही खास कंपनी तय करने के मामले से जुड़े तरह-तरह के पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में सारे तथ्यों से शिष्टमंडल द्वारा अवगत कराया गया

जिसमें लगभग पंद्रह विधान पार्षद यथा प्रोफेसर संजय कुमार सिंह,  कार्तिक सिंह, डॉ मदन मोहन झा, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ संजय पासवान, प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव, श्री सर्वेश कुमार, डॉ समीर कुमार सिंह, श्रीमती रेखा कुमारी, जनाब अफाक अहमद, श्री अजय कुमार सिंह, डॉ अजय सिंह एवं कुमार नागेंद्र आदि थे।

Advertisement

कुलाधिपति को वर्तमान शैक्षणिक संदर्भ में विभागीय नौकरशाहों द्वारा जितने भी नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे हैं उससे जुड़े सारे तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्होंने बहुत ही गंभीरतापूर्वक सारी बातों को सुना और त्वरित एवं यथोचित कार्रवाई के लिए शिष्टमंडल को आश्वस्त भी किया। शिष्टमंडल द्वारा  कल अधिपति  से यह भी आग्रह किया गया जो कि ऐसे पदाधिकारी को इतने महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने का कोई औचित्य नहीं है।

Related posts

ट्रक वालों से अवैध पैसा वसूली करने के आरोप में 4 कांस्टेबल सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई..

Bihar Now

पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, नियुक्ति की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया बल प्रयोग…

Bihar Now

लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने गई पुलिस टीम पर पथराव… पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो