Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बिहार में होगा सियासी खेला ?…. मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू की बैठक, नहीं पहुंचे कुछ जेडीयू विधायक…

Advertisement

बिहार में तमाम सियासी हलचल के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक मंत्री विजय चौधरी के आवास पर चल रही है … मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बैठक में मौजूद हैं .. लेकिन जो सियासी तस्वीरें सामने आ रही है वो NDA सरकार व जेडीयू के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती है…

जानकारी के मुताबिक, जेडीयू की बैठक में 3 विधायक नहीं पहुंचे हैं जिसके बाद सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है … कयासों का बाजार गर्म हो गया है .. बरबीघा के जेडीयू विधायक सुर्दशन, बीमा भारती, दिलीप राय ये तीनों विधायक बैठक में मौजूद हुए हैं … इन तीनों विधायकों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की संपर्क भी नहीं हो पा रही है ऐसा बताया जा है…

Advertisement

जेडीयू की बैठक की इन तस्वीरों के बाद खेला होने की प्रबल संभावना दिख रही है …ऐसा आरजेडी पार्टी का दावा है … आरजेडी पार्टी लगातार 12 फरवरी को  फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने की बातें कह रही है ….

वहीं बीजेपी के तमाम विधायकों को विजय सिन्हा के आवास पर शिफ्ट किया गया है …. आरजेडी अपने विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर कैद कर चुकी है … वहीं कांग्रेस के तमाम विधायक पटना एयरपोर्ट कुछ मिनटों में पहुंच रहे हैं …

बता दें कि बिहार विधानसभा का कल से यानी 12 फरवरी से सत्र शुरू हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में बहुमत हासिल करना है आंकड़ों के हिसाब से 122 विधायकों का समर्थन सदन में पेश करना होगा…ऐसे में एक एक विधायक की अहमियत काफी बढ़ गई है …

हालांकि NDA की ओर से सब कुछ सामान्य होने का दावा किया जा रहा है और आरजेडी पार्टी की ओर से खेला होने की दावा की जा रही है …देखना काफी दिलचस्प होगा कल‌ यानी 12 फ्लोर को नीतीश कुमार सदन में बहुमत साबित करने में सफल होते हैं या तेजस्वी यादव खेला करने में कामयाब होते हैं ?…

लेकिन तमाम सियासी घटनाक्रमों को देखते हुए ये स्पष्ट होता जा रहा है बिहार की राजनीति में कल का दिन काफी अहम साबित होगा दोनों खेमों में  और सब कुछ सामान्य नहीं है ..ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई बिहार में सियासी खेला होगा ?….

Advertisement

Related posts

मोतिहारी में छापेमारी के दौरान पुलिस पर पथराव… गाड़ी छोड़ भागे पुलिस के जवान… गांव में भारी मात्रा में शराब होने की मिली थी गुप्त सूचना…

Bihar Now

चंद घंटों में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जदयू नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़

Bihar Now

जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित, 24 को आने वाले थे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष…सम्राट चौधरी ने दी जानकारी…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो