Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईरमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्यहॉलीवुड

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुवा गांव में लगी भीषण आग, एक बच्चे की जलकर मौत,करीब 40 घर हुआ राख.

Advertisement

 

रिपोर्टर-राजीव -रंजन। बिहार नाउ मधेपुरा

Advertisement

 

मधेपुरा के महेशुआ गांव में अचानक लगी आग से करीब 40 घर जलकर हुआ राख, एक बच्ची की जलकर हुई मौत, जिला प्रशासन की ओर राहत के नाम पर हो रही खानापूर्ति,पीड़ित परिजन है खासे परेशान. मधेपुरा सदर प्रखंड के महेशुआ गांव में सोमवार की देर शाम लगी आग के बाद जिला प्रशासन की टीम

घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। ग्रामीण कुणाल कुमार ने कहा कि राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की मदद से सुबह में नाश्ता का व्यवस्था किया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से खाना या पीने के पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 7 बजे घर में आग लगी थी। 5 दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग पांच घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में एक बच्ची जिंदा जल गई। मृतका की पहचान महेशुआ निवासी श्रवण कुमार दास की 7 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई। सुबह में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने कहा कि लगभग 40 परिवार के 70 लोग इस घटना प्रभावित हुआ है। अगलगी की घटना में एक करोड़ से अधिक के क्षति का अनुमान है। घटना स्थल पर मौजूद सीओ केशिका झा कैमरे पर कुछ बोलने से परहेज करते रहे। एसडीएम संतोष कुमार ने फोन पर कहा कि व्यवस्था किया जा रहा है। बाइट: रघुनंदन दास,जिला परिषद उपाध्यक्ष. बाइट: कुणाल कुमार,ग्रामीण. बाइट: संतोष ठाकुर,पीड़ित. बाइट:जयकांत यादव,ग्रामीण।

Related posts

मुखिया शंभू झा की लोगों से विनती, बेवजह न निकलें घर से, रहें सजग व सावधान …

Bihar Now

Breaking : छपरा में हत्या से आक्रोशित लोगों का बवाल, पुलिस गाड़ी को किया आग के हवाले…

Bihar Now

शराबबंदी पर सदन में सवाल करने वाली RJD विधायक पर थाने में है उत्पाद अधिनियम का केस दर्ज… तेजस्वी यादव जी , क्या अब शराबबंदी पर अपनों का भी विरोध या साथ ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो