बेगूसराय:-
महज चंद महीनों के बाद बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है…ऐसे में हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी – अपनी किस्मत अजमाने में जुट गए हैं…सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ,दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एक दलिय प्रत्याशी के रूप में युवा और ऊर्जावान रजनीकांत पाठक के नाम पर मुहर लगने की बात सामने आ रही है…विधान परिषद का चुनाव अप्रेल 2020 में होने है…हालांकि किसी भी पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा अभी तक इसको लेकर नहीं हुई है….बेगूसराय के बखरी निवासी रजनीकांत पाठक ने बिहार नॉउ से खास बातचीत में कहा कि आगामी विधान परिषद का चुनाव के लिए वो दंभ खंभ से तैयार है…चुनाव को लेकर पूरी तरीके से तैयारियां में वो जुट चूके हैं…हालांकि इस बात का उन्होने खुलासा नहीं किया कि आखिर किस पार्टी से वो चुनाव लड़ेंगे….लेकिन कयास लगाया जा रहा कि रजनीकांत पाठक जेडीयू से दरभंगा स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे..औऱ इस बात पर पार्टी के आलाकमान की मुहर भी लग गई है..प्रख्यात समाजवादी और समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय दिनेश पाठक के पुत्र हैं रजनीकांत पाठक…
ब्यूरो रिपोर्ट,बिहार नॉउ, बेगूसराय