पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का साइट हैक कर लिया गया है। तूर्की के हैकरों ने विभाग के साइट को हैक किया है। शिक्षा विभाग के साइट पर भी साफ दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है हैक्ड बाय तूर्कीस। अब देखना है कि विभाग और सरकार के तरफ से इसपर क्या कार्रवाई की जाएगी।