Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

महादलित युवक की गोली मारकर हत्या

 


सुपौल में दबंगों के द्बारा एक महादलित युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस प्रकार से सुपौल में घटना घटित हो रही है उससेे लगता है कि सुपौल में अपराधी किस्म के लोग बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि मामूली विवाद में एक महादलित युवक को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गयी।

महादलित युवक की हत्या को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल है । यह घटना तड़के सुबह की है बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के डकही घाट के समीप राजा खरहोड़ मे एक झोपड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद विरोधी ने मौके पर मौजूद युवक गजेंद्र सादा को गोली मार दिया चूंकि गोली गजेन्द्र सादा के सीने के करीब लगा लिहाजा घटना स्थल पर ही गजेन्द्र सादा कि मौत हो गयी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के दबंग शत्रुघ्न यादव और उनके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है , घटना कि जानकारी मिलते ही बड़ी संख्यां में पुलिस बल के साथ एसपी मृत्युंजय चौधरी , डीएसपी विद्यासागर घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया ।

घटना के बाद महादलित समुदाय के लोगों में आक्रोश है और तनाव का माहौल है .हलाँकि इस दौरान किसी भी तरह कि अब कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए बड़ी संख्यां में पुलिस बल कि तैनाती कर दी गयी है और खुद एसपी और डीएसपी घटना मॉनिटरिंग कर रहे हैं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।

प्रभाष चंद्र, सुपौल

Related posts

लोजपा का JDU में हुआ विलय… विधानसभा में मिली मंजूरी.. लोजपा के विधायक ने बदला पाला…

Bihar Now

Big Breaking : अपने ही आवास में नजरबंद किए गए पप्पू यादव…

Bihar Now

IIT से IPS तक के सफर सहित युवाओं को लेकर विकास वैभव ने क्या कुछ कहा, पढ़िए खास इंटरव्यू !…

Bihar Now