Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

निजी बस के चालक ने सरकारी बस के चालक को पीटा, हड़ताल पर गए सरकारी बस के चालक

Advertisement

 

राजीव झा,बिहार नाउ ,सहरसा

Advertisement

सहरसा बस डिपो के अधीक्षक बैजनाथ राय ने सरकारी बस चालक व संवाहक के साथ हुई मारपीट की मामला को लेकर सदर थाना सहरसा में दिया आवेदन. उन्होंने बताया कि सहरसा बस डिपो से पांच सरकारी बस खुलती है। उन पांचों बस को विभिन्न रास्ते में निजी बस के चालक , संवाहक एवं खुद कहीं कहीं गाड़ी के मालिक के द्वारा अक्सर परेशान किया जाता है ,साथ ही मारपीट भी किया जाता है.

उन्होंने बताया कि सहरसा से बीरपुर , सहरसा से सरायगढ़ एवं सहरसा से कुशेश्वर स्थान गाड़ी चलती है। निजी गाड़ी के भाड़ा और सरकारी गाड़ी के भाड़ा में काफी अंतर यात्री कम भाड़ा के कारण सरकारी बस में यात्रा करना चाहते है जिस कारण बस निजी बस के चालक , संवाहक अक्सर सरकारी बस वाले चालक , संवाहक के साथ मारपीट करते रहते है। बैजनाथ राय ने बताया कि सहरसा से सुपौल चलने वाली मां काली ट्रेभल्स जिसका नंबर बीआर उन्नीस एफ 9782 के चालक एवं संवाहक ने सहरसा कहरा कुटी के पास सरकारी बस के चालक दीपक दास व संवाहक देवेंद्र राय की साथ मारपीट किया।

मारपीट के कारण सभी बस चालक हड़ताल पर बैठ गए है और बस डिपो से यात्री को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। वहीं एमभीआई एस के सिंह ने बताया कि निजी बस एवं सरकारी बस का किया मामला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

 

Related posts

3 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,4 गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई…

Bihar Now

पूर्व जेडीयू MLC की सत्ता की हनक या बदतमीजी ?

Bihar Now

दरभंगा के DM और SSP ने डाला वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो