Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गुलाब खां का आकस्मिक निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति

Advertisement

आजाद युवा विचार मंच एवं गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के द्वारा संयुक्त रुप से आजाद युवा विचार मंच के संरक्षक एवं मिशन के अध्यक्ष बनगाँव पूर्वी पंचायत के मुखिया धनंजय झा कि अध्यक्षता एवं आजाद युवा विचार मंच के अध्यक्ष एवं मिशन के सचिव शैलेश कुमार झा के संचालन में बनगाँव सरपंच एवं समाजसेवी स्व0 गुलाब खाँ जी के असामयिक निधन को लेकर श्रधांजलि सभा स्थानीय मत्स्यगंधा अवस्थित बाबाजी कुटी के प्रांगण में कि गई।

Advertisement

श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव झा एवं शिक्षाविद डाँ0 श्री चंद्र झा ने गुलाब खाँ जी के समाजिक एवं राजनीति जीवन पे प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए मानवता के कार्यो का चर्चा किया। मिशन के संयोजक राहूल कुमार बिल्टू ने कहा कि अच्छे लोगों कि जरुरत ईश्वर को भी होती है शायद इसीलिए उन्हें भगवान ने जल्द अपने पास बुला लिया।

शैलेश झा ने बताया कि गुलाब खां जी ने समाज को एक नया उपदेश दिया और उनके द्वारा किया गया कार्य सदा याद रहेगा शैलेश झा ने कहा खां जी मर कर भी अमर हो गए।इस अवसर पर श्रधांजलि सभा में राजेश झा, भरत झा, कुमुदानंद झा, आनंद झा, हरेंद्र सिंह मेजर , राजकुमार झा ,संजीव कुमार झा , अंशु कुमार, सुरज कुमार, अखिलेश झा, धीर झा ,सौरव झा आदि लोग शामिल हुए और सबने उनके आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा।

Related posts

सही साबित हुआ गांधी सेतु की मेंटनेंस में हुए घोटाले का लगाया गया आरोप, मंत्री नंदकिशोर यादव को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री !…

Bihar Now

CAA और NRC को लेकर बंद का दुकानदारों ने किया विरोध…

Bihar Now

बिहार में बेखौफ अपराधी, सहरसा में कोर्ट कैंपस के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग, एक शख्स को मारी गोली…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो