मधुबनी जिले के लौकही थाना के अंतर्गत 12- सितंबर को एक महिला की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी । हत्या की गुत्थी 48- घंटा के अंदर ही सुलझ गई । मधुबनी एसपी के द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया।
फुलपरास एसडीपीओ के नेतृत्व में अनुसंधान के दौरान पाया गया कि सौतेला बेटा ने एक सुटर को ₹40000 दे करके सौतेली मां को गोलीमार कर हत्या करवाया । जिसका मुख्य वजह था कि पुस्तैनी जमीन बेटी के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई थी । जिसका सौतेला बेटा बिरोध कर रहा था ।
तकनीकी तौर पर इस बात की पुष्टि भी हुई की इस घटना में पति पुजारी और उनके भाई भी शामिल है । 1-2 सूटर की भी पुष्टि होने की संभावना है जिनका गिरफ्तारी के लिए शीघ्र प्रयास किया जा रहा है।
सत्य प्रकाश SP मधुबनी