प्रदीप झा, बेगूसराय
बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत अंतर्गत रानी चक गांव के समीप बुधवार की शाम एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से कलेक्शन कर वापस आने के दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये की लूटपाट कर चलता बना ।
जानकारी के मुताबिक रानी चक शकरपुरा गांव के मध्य स्टेट ट्यूबवेल के समीप भारत फाइनेंस कंपनी शाखा गढ़पुरा के फील्ड ऑफिसर मुकेश पासवान क्षेत्र से कलेक्शन कर रुपया लेकर गढ़पुरा ब्रांच को आ रहा था। जिस दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए रानीचक सकरपुरा गांव के मध्य स्थित ट्यूबवेल के समीप हथियार के बल पर रोक लिया व फाइनेंस कर्मी के साथ में करीब ₹140000 नगद लूट कर फायरिंग करते हुए भाग रहा था, फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचे तो लोगों को आता देख अपराधी अपनी गाड़ी छोर फाइनेंस कर्मी की गाड़ी को लेकर फरार हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गढ़पुरा थाना पुलिस एवं हसनपुर थाना पुलिस क्षेत्र में सघन छापेमारी में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे व अपराधियों के छूटे हुए बाइक को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है।