प्रभाष चंद्रा , सुपौल
इन दिनों बच्चा चोर कि अफवाह से लोगों में भय का माहौल है ।यही कारण है कि कहीं भी किसी निर्दोष कि भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटायी कर दी जा रही है । ताजा मामला निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास की है जहां दो युवकों को बच्चा चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी।
जिसके बाद मौके पर पुलिस के पहुँचने की वजह से उनकी जान बच सकी । बताया जाता है कि दोनो युवक मधुबनी जिले के आंधरामठ थाना इलाके के भंसिया गांव के रहने वाले राम विलाश साह और मनोज मंडल थे जो अपने गांव से महज 5 किमी दूर मझारी के पास एक बाइक से आये थे।
जहां एक बस्ती में मौजूद दुकान पर गुटखा खरीदने गए जहां किसी कारण बस उसे बच्चा चोर समझ कर एक महिला ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बिना कुछ समझे लोगों ने खुटे से बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। राहत की बात ये रही कि पुलिस को समय रहते इस घटना की सूचना मिल गयी जिसकी वजह से दोनों युवकों की जान बच गयी।
निर्मली पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर अंधरामठ थाना की पुलिस को सौप दिया है।