Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअपराधटॉप न्यूज़बिहार

बच्चा चोर के आशंका में दो निर्दोषों की पिटायी , किया पुलिस के हवाले

प्रभाष चंद्रा , सुपौल

इन दिनों बच्चा चोर कि अफवाह से लोगों में भय का माहौल है ।यही कारण है कि कहीं भी किसी निर्दोष कि भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटायी कर दी जा रही है । ताजा मामला निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास की है जहां दो युवकों को बच्चा चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी।

जिसके बाद मौके पर पुलिस के पहुँचने की वजह से उनकी जान बच सकी । बताया जाता है कि दोनो युवक मधुबनी जिले के आंधरामठ थाना इलाके के भंसिया गांव के रहने वाले राम विलाश साह और मनोज मंडल थे जो अपने गांव से महज 5 किमी दूर मझारी के पास एक बाइक से आये थे।

जहां एक बस्ती में मौजूद दुकान पर गुटखा खरीदने गए जहां किसी कारण बस उसे बच्चा चोर समझ कर एक महिला ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बिना कुछ समझे लोगों ने खुटे से बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। राहत की बात ये रही कि पुलिस को समय रहते इस घटना की सूचना मिल गयी जिसकी वजह से दोनों युवकों की जान बच गयी।

निर्मली पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर अंधरामठ थाना की पुलिस को सौप दिया है।

Related posts

पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा गिरफ्तार…

Bihar Now

कांग्रेस उसी CAA का विरोध करती है,जिसका पाकिस्तान करता है : गिरिराज सिंह

Bihar Now

नीतीश कुमार का लालू परिवार पर जोरदार हमला, बेटा नहीं हो रहा था इसलिए नौ गो पैदा कर लिया…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो