Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में पटाखा बरामद

Advertisement

राजू सिंह, दरभंगा

Advertisement

दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ला में ्पटाखा व्यवसायी के द्वारा अवैध ढंग से पटापट का भंडारण किया गया है। जिसपे दरभंगा की पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता और सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और बताये गए ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने चार कमरे से भारी मात्रा में पटाखा को जप्त करते हुए थाने ले आई।

वहीं जिस घर से पटाखा बरामद हुआ है, उस घर के मालिक का कहना है कि उन्होंने अपने घर को व्यवसायी दुलारे को भाड़ा पर दिया था। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि उनके घर मे इतनी भारी मात्रा मे पटाखा रखा गया है।

वही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि रिहाइसी इलाकों में पटाखा का भंडारण करना गैर कानूनी है और हमलोग पटाखा व्यवसायी दुलारे की तलाश कर रहे है वही उन्होंने कहा कि अवैध तरीके और रियाशी इलाको में पटाखा का भंडारण करने वाले के विरुद्ध में आगे भी करवाई चलती रहेगी।

वही सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपावली को लेकर कुछ लाइसेन्सधारी, जो लाइसेन्स वाला जो स्थान है, उसको छोड़कर के अन्य स्थानों पर पटाखा रखे हुए हैं जिसको लेकर हमलोगों ने छापेमारी की और यहां से भारी मात्रा में पटाखा को बरामद किया है। साथ ही उन्होंने कहा की जिस मकान में यह फटाका रखा हुआ था, उस मकान के मालिक को भी पता नही था की इसमें फटाका रखा हुआ है।

वही उन्होंने कहा कि यहां पर मिले सारे फटाके को हमने सीज किया और थाने पर ले जा रहे है। इसमें जिन लाइसेंसधारी का नाम आ रहा है, इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जायेगी।

 

Related posts

अनुराग हत्याकांड का आखिर दोषी कौन ?… CID व FSL की टीम पहुंची मुंगेर, 2 साल पहले हुई थी अनुराग की हत्या…

Bihar Now

प्रशांत किशोर के जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज…

Bihar Now

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटी गई वैन सहित 7 अपराधी गिरफ्तार…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो