राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश से त्राहिमाम.
दरभंगा,मधुबनी,सुपौल समेत कई जिलों में सड़कों पर जल सैलाब…
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बावजूद हालात बेहद गंभीर…
मौजूदा हालात में हर शख्स के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा होगा कि “पानी में शहर या शहर में पानी ” ? ऐसा इसलिए है क्योंकि यह नजारा सिर्फ बिहार की राजधानी पटना की नहीं है. बल्कि दरभंगा ,मधुबनी, सहरसा, सुपौल समेत कई जिलों में कमोबेश यही स्थिति है. सड़कों पर जल सैलाब का नजारा साफ दिख रहा है. ऐसे में नगर निगम की नाकामी भी साफ झलक रही है..
अब सबसे पहले देखिए सबसे शर्मनाक तस्वीर जो राजधानी पटना के NMCH अस्पताल की है.यहां मरीज के इलाज की नहीं,बल्कि अस्पताल के इलाज की जरूरत दिख रही है.बेड पर मरीज हैं और नीचे में जलसैलाब है. यह तस्वीर सिर्फ उदाहरण के तौर पर है.हालात तो पूरे शहर की बेहद गंभीर है .राजधानी की सड़कों पर कई जगह नाव चल रहे हैं कई मंत्रियों के घर में पानी घुस गया है..
दूसरी तस्वीर दरभंगा की है, जहां आम लोगो की परेशानी की बात तो छोड़ दीजिए.सड़क पर जलजमाव की बात करना तो पूरी तरह से बेमानी हो जाएगी.क्योंकि ऐसा विभाग जिस पर पूरे शहर के सफाई से लेकर जल निकासी की जिम्मेदारी हो, वह विभाग खुद पानी की चपेट में है.यानि दरभंगा नगर निगम में तालाब सा नज़ारा दिख रहा है.. देखिए इस वीडियो को…
यही हाल सुपौल की भी हैं ..देखिए इस वीडियो को…
सबसे बड़ा सवाल मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद हालात बेहद गंभीर क्यों ?
क्या यह नगर निगम की नाकामी है या विपदा की घड़ी ?
राजू सिंह के साथ प्रभाष चंद्र,बिहार नाउ.