प्लेबैक सिंगर साधन सरगम भी बिखेरेंगी जलवा…
जिले में तीन दिनों से हो रही तेज वर्षा के बीच महिषी स्थित कीड़ा मैदान में शाम के पांच बजे दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का संयुक्त रूप से डीआइजी सुरेश चौधरी , डीएम शैलजा शर्मा , एसपी राकेश कुमार आदि लोगों ने उद्घाटन किया।
वहीं महिषी के बच्चों ने वेद पाठ उच्चारण कर सांस्कृतिक कार्यमकर्म का शुरुआत किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डीआईजी , डीएम एवं एसपी ने स्मारिका का विमोचन किया।
इस दौरान जिला प्रशासन एबं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।स्वरांजलि के बच्चों ने मंडन भारती धाम पर आए अतिथियों के लिए अतिथि गान की प्रस्तुति कर सबका मन मोहा।इस दौरान चप्पे–चप्पे पर प्रशासनिक चौकशी मुस्तेद दिखी।जानकारी हो कि आज कार्यक्रम आगाज हुआ और कल मंडन भारती धाम पर राष्ट्रीय सेमिनार भी होगा। वहीं बुधबार तीसरे दिन मुम्बई की चर्चित प्लेबेक सिंगर साधना सरगम अपनी सुरीली तान से वहां अपनी जलवा बिखिरेंगी।
राजीव कुमार,कोशी ब्यूरो हेड,बिहार नाउ