जिले में रहिका थाना अंतर्गत नजीरपुर गांव में सुबह 4:30 बजे बिजली की तार टूटने से एक ही परिवार के दो लड़के की मौत और मां झुलस गई जिसका स्थिति नाजुक है ।
ग्रामीणों से जानकारी के मुताबिक सुबह में लड़का नमाज पढ़ने के लिए निकला तो अचानक बिजली की तार टूटा हुआ था और लड़का का पांव में चिपक गया जिसके कारण दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई । हल्ला सुनने पर मां बचाने गई मां को भी लपेटे में ले लिया । लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से मां को बचाया गया। लेकिन दोनों लड़के की वहीं पर मौत हो चुकी थी ।
मृतक मोहम्मद अजीज 30 वर्षीय दूसरा मृतक मोहम्मद सोहेल 15 वर्ष दोनों के पिता मोहम्मद जमशेद और खैरुल खातून जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।
आलोक कुमार, बिहार नाउ,मधुबनी