कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कीर्ति झा आजाद को कमान सौंपने का फैसला लिया है. कीर्ति झा आजाद कुछ दिन पहले ही लोकसभा के पूर्व बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किए थे .पार्टी ने उन्हें झारखंड के धनबाद सीट से उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया था, जहां पर उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.
उसके बाद तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कीर्ति झा आजाद को दिल्ली कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को यह फैसला लिया है
बता दें कि कीर्ति ज्यादा झा बीजेपी से दरभंगा के कई बार सांसद रह चुके हैं. कुछ मुद्दों को लेकर चल रहे विवाद और नाराजगी को लेकर उन्होंने बीजेपी पार्टी को छोरा.
जिसके बाद वह कांग्रेस का दामन थामे…