बिहार का विकास नीतीश कुमार के द्वारा ही संभव है ! ये बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले तीन दिनों के बेलहर विधानसभा के भ्रमण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए कही ।
श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में जन सरोकार से जुड़ी हुयी योजनाएं धरातल पर दिख रही है । राज्य में कहीं बाढ तो कहीं सुखाड से निबटने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है । इसके पूर्व की सरकार में राज्य और लोगों की क्या स्थिति थी ये किसी से छुपी हुई नहीं है । बिहार का विकास नीतीश कुमार ही कर सकते हैं, इसलिए नीतीश कुमार के मनोबल को उँचा करने के लिए इस उपचुनाव में लालधारी यादव को अपना समर्थन और मत दें ।
अशोक चौधरी पिछले तीन दिनों से इस विधानसभा के तेलिया, राजवाडा, हथिया पाथर, खरौआ, खगड़ा, धर्मराही, धौरी, बहोरना, बेलडीहा, घोघा, कुमरी, बरहारा, डुब्बा, खेलौनिया, शिवलोक सहित दर्जनों गाँवों में घूमकर लालधारी यादव के समर्थन में जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क अभियान में अशोक चौधरी के साथ भूमि विकास बैंक के बिहार-झारखंड के चेयरमैन विजय सिंह एवं युवा जद यू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार झा भी साथ रहे ।