
ब्रेकिंग: मोतिहारी: कपड़ा के होलसेल व्यवसाई से तीन लाख रूपये की हुई लूट।एक बाईक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।बैरगनिया के होलसेल व्यवसाई पिता-पुत्र बाईक से लहना वसूली में आए थे।शिकारगंज से लहना वसूली कर चिरैया बाजार जाने के दौरान शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपुरपकरी गाँव के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने हथियार भिड़ा कर पैसा का बैग सहित गले का सोने का चेन लूट कर हो गए फरार।
आमोद कुमार, बिहार नाउ