Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कालाबजारी को ले जा रहे 200 बोरा गेहूं जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर DM ने की कार्रवाई…

Advertisement

डीएम दरभंगा को रात्रि मेँ गुप्त सूचना मिली थी कि शिवधारा मेँ मस्जिद के पास सरकारी अनाज को कालाबाज़ार मेँ बेचा जा रहा हैं.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने रात्रि मेँ ही स्थानीय बी.डी.ओ. एवं एम.ओ.को शिवधारा मेँ जाकर छापामारी करने का निर्देश दिया और सदर एस डी ओ को इसकी निगरानी करने को कहा गया. छापामारी का कार्य रात्रि मेँ शुरू हुआ जो लगातार चलता रहा.

Advertisement

छापामारी के क्रम मेँ आज दिन मेँ 200 बोरा सरकारी गेँहू पंजाब एवं हरियाणा राज्य के ट्रक से जब्त किया गया. ट्रक को भी सिज़ कर लिया गया हैं.
जिलाधिकारी ने एम.ओ. को दुकानदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत थाने मेँ प्रार्थमिकी दर्ज़ करने का निर्देश दिया हैं.
उन्होंने कहा हैं कि सरकारी खाद्यान्न, किरासन तेल आदि की कालाबाज़ारी करने वालों एवं इसको प्रश्रय देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.इसे किसी भी सूरत मेँ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि कालाबाज़ारी करतूत से जुड़े गठजोड़ को तोड़कर इसपर अंकुश लगाई जाएगी.

सरकारी अनाजों की कालाबाज़ारी करनेवालों की सतत निगरानी करने एवं छापामारी कर अनाज जब्त करने हेतु त्रि- सदस्यीय कमिटी गठित कर दिया गया हैं.

इस कमिटी मेँ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को रखा गया हैं.यह कमिटी विभिन्न शिकायतों एवं आरोपों की जाँच भी करेगी.
उन्होंने सुधि नागरिकों से अपील किया हैं कि अनियमितता अथवा कालाबाज़ारी की कोई जानकारी होते ही उन्हें इसकी सूचना दी जाये ताकि गलत कार्य करनेवालों को क़ानूनी शिकंजे मेँ कसा जा सके.

Related posts

पिंजरे में बंद बार-बालाओं का होता रहा अश्लील डांस, कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ी धज्जियां, जिम्मेदार कौन ?…

Bihar Now

शिक्षा विभाग के ACS के के पाठक के फैसले पर “राज्यपाल” का ब्रेक !… सरकार और राजभवन के बीच टकराव !….

Bihar Now

दरभंगा एम्स पर सियासी दंगल, BJP ने राज्य सरकार को बताया दोषी, तो JDU ने कहा – एम्स मामले पर राजनीति कर रही BJP…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो