देश की राजनीति की हलचल की बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि आज दिल्ली में दोपहर लोजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का राज्याभिषेक किया गया.. यानी चिराग पासवान को लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है |
बताया जा रहा है कि आज लोजपा की कमान पूरी तरह से युवा हाथों में चली गई। दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आज लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी की कमान सौंप दी.
बता दें कि इससे पहले चिराग को बिहार का लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि ये जिम्मेवारी चिराग ने अपने भाई प्रिंस राज को समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद दे दी थी. इसके बाद लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्दी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चिराग पासवान के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.जो आज कर दी गई…