दरभंगा- बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है. जहां पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी को अपराधी ने गोली मार दी है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना दिल्ली मोड़ के एनएच 57 पर अपराधियों ने पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के करीबी मिथिलेश चौधरी को गोली मारी है. स्थानीय लोगों की मदद से मिथिलेश को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.