बड़ी खबर दरभंगा से है,जहां दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है.जिसमें दो लोग घायल हैं.हालांकि दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है.घटना जिले के बेला की है.
पुलिस के मुताबिक, बच्चों को लेकर दो पक्षों में छठ के दिन झगड़ा हुआ था.जिसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव व्यापत था.इसी को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद गोलीबारी हुई. इस गोली बारी में दो लोग अभिषेक और रोहित की घायल होने की सूचना है.दोनों को पांव में गोली लगी है.हालांकि दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई हैं.
विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने बिहार नाउ से बात करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा..