बेखौफ अपराधियों ने विशाल पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी आपको बता दें कि विशाल पटेल भी कुख्यात अपराधी रहा है हत्या गैंगवार में किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है .
विशाल पटेल का घर गौशाला चौक नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है घटना तब की है जब विशाल पटेल सीतामढ़ी से बेलसंड जा रहा था तभी रास्ते में बेखौफ अपराधियों ने विशाल की गोलियों से छलनी कर दिया घटनास्थल पर ही विशाल पटेल की मौत हो गई है.
विशाल पटेल अपराधी रहा है और सीतामढ़ी जिले के चर्चित नवीन मेडिकल हत्याकांड में जेल भी गया था .विशाल पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. गैंगवार ने हत्या की आशंका जताई .सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की है।.
आमोद कुमार, बिहार नाउ, सीतामढ़ी