इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है। दरभंगा पॉलिटेक्निक के छात्रों एवं मोहल्ले वालों के बीच में हुई मारपीट दो गुटों की मारपीट हो गई है। जिसमें दोनों तरफ से रो रे बाजी हुई घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी के साथ साथ विश्वविद्यालय थाना, टाउन थाना कि पुलिस की पहुंची।
दरभंगा पोलीटेक्नीक के साथ-साथ पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हुआ आपको बता दें कि मोहल्ले वाले और पॉलिटेक्निक के छात्रों के बीच वाले झड़प हुई थी उसके बाद झड़प मारपीट में बदल गई सूत्रों के मुताबिक पॉलिटेक्निक हॉस्टल के गेट में बिजली का करंट वाला तार भी देखा गया है।
राजू सिंह दरभंगा