Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

डीजीपी बने पुलिस मुख्यालय के मुखिया, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

गृह विभाग ने आज डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बिहार पुलिस मुख्यालय का मुखिया बनाया है। पहले पुलिस मुख्यालय में एडीजी हुआ करते थे अलग-अलग विभागों का अलग-अलग एडीजी हुआ करता था लेकिन पुलिस मुख्यालय में कामों को सही तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए एक कमेटी बनाया है।

अब उस कमेटी का गठन बिहार पुलिस के मुखिया करेंगे। डीजीपी को अध्यक्ष उसके अलावा एडीजी विधि व्यवस्था आईजी मुख्यालय को सदस्य नियुक्त किया गया है। विभाग के आदेशानुसार 1 महीने के भीतर सारी प्रक्रिया करने का आदेश मिला है।

मुख्यालय के कामों का भी बंटवारा हुआ है गृह विभाग के अनुसार मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण प्रभाग डीजी ट्रेनिंग के पास रहेगा। आपको बता दें कि विगत 4 दशकों में राज पुलिस के बढ़िया कोटि के पदाधिकारियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई जिसके कारण महानिदेशक के रूप में पद नामित करते हुए पुलिस महा निरीक्षक एवं अपर पुलिस महानिदेशक की दो नई कोटियां सृजित की गई हैं।

 

Related posts

बजट पर जेडीयू का बयान, सरकार के निश्चय को जमीन पर उतारने वाला बजट…

Bihar Now

Big Breaking : दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बेगूसराय, अंधाधुंध फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत 2 युवक घायल !…

Bihar Now

उत्साह व समर्पण के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न, KIIT में मनाई गई छठ पूजा…

Bihar Now