गृह विभाग ने आज डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बिहार पुलिस मुख्यालय का मुखिया बनाया है। पहले पुलिस मुख्यालय में एडीजी हुआ करते थे अलग-अलग विभागों का अलग-अलग एडीजी हुआ करता था लेकिन पुलिस मुख्यालय में कामों को सही तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए एक कमेटी बनाया है।
अब उस कमेटी का गठन बिहार पुलिस के मुखिया करेंगे। डीजीपी को अध्यक्ष उसके अलावा एडीजी विधि व्यवस्था आईजी मुख्यालय को सदस्य नियुक्त किया गया है। विभाग के आदेशानुसार 1 महीने के भीतर सारी प्रक्रिया करने का आदेश मिला है।
मुख्यालय के कामों का भी बंटवारा हुआ है गृह विभाग के अनुसार मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण प्रभाग डीजी ट्रेनिंग के पास रहेगा। आपको बता दें कि विगत 4 दशकों में राज पुलिस के बढ़िया कोटि के पदाधिकारियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई जिसके कारण महानिदेशक के रूप में पद नामित करते हुए पुलिस महा निरीक्षक एवं अपर पुलिस महानिदेशक की दो नई कोटियां सृजित की गई हैं।