जिंदा बम को किया गया डिफ्यूज, जांच करने के बाद आगे कुछ बताया जाएगा: एसएसपी मुजफ्फरपुर
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां 8 जिंदा बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जिले के कांटी थाना के कुशी गांव में घर से 8 जिंदा बम बरामद किया गया ।जानकारी के मुताबिक कांटी थाना के उसी गांव के संजय ठाकुर के घर से 8 जिंदा बम बरामद किया गया है बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयकांत ने बिहार नाउ से बात करते हुए कहा बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है बम बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है ।जांच होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा आखिर यह बम कहां से आया और आरोपी की भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी।