नीतीश सरकार पर पप्पू यादव का जोरदार हमला
दरभंगा में मासूम से हुई हैवानियत के मामले में पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा कहा कि समाज की मानसिकता पागल हो चुकी हैं। जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा पिछले 3 दिनों में या चौथी रेप की वारदात है ऐसे में क्या ऐसी संकीर्ण मानसिकता के लोगों को क्या गोली नहीं मार देनी चाहिए ? जो इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
पप्पू यादव को नसीहत देते हुए कहा हर जिले में दो कम से कम उसको पो पोस्को कोर्ट होनी चाहिए,जहां 1 महीने के अंदर ऐसे रेपिस्ट को बिना लेटलतीफी किए हुए सजा मिल जानी चाहिए। पप्पू यादव ने बिहार नाउ से बात करते हुए यह उक्त बातें कही। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा आत्मा और आत्मा के नाम पर मंदिर बनाने बनाने में डेमोक्रेसी आरे नहीं आती है लेकिन बेटी को बचाने में ऐसे दरिंदों से बचाने में संविधान, डेमोक्रेसी और कानून आरे हाथ आने लगते हैं। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर भी निशाना साधा।
अभिषेक झा, एडिटर, बिहार नाउ