दरभंगा में हुए मासूम के साथ दरिंदगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। तमाम पार्टी के नेताओं का अब रेप पीड़िता से मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी दरभंगा पहुंचकर रेप पीड़िता का हालचाल जाना।
दरभंगा पहुंचे डॉ मदन मोहन झा ने रेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद के साथ ही जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का भरोसा दिया। इस मौके पर डॉ झा ने कहा कि ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोग जो ऐसे वारदातों को अंजाम देते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को भी अपने आप में भी कुछ बदलाव करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाला शख्स इंसान हो ही नहीं सकता है, वह तो आदमखोर होता है इसलिए ऐसे लोग किसी भी परिस्थिति में कानून के शिकंजे से बचना नहीं चाहिए।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम एक मासूम के साथ दरिंदों ने दरिंदगी की सारी सीमा को लांघ दिया था। हालांकि चंद घंटों के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
राजू सिंह, दरभंगा