अपोलो बर्न हास्पिटल में कराया गया भर्ती…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से, जहा रेप पीड़िता को Skmch से पटना अपोलो बर्न हास्पिटल रेफर किया गया है…पीड़िता को अपोलो पटना लेकर परिजन पहुंच चुके हैं….
Skmch सुप्रिटेंडेंट शाही ने बताया कि पीड़िता की हालत बहुत ही नाजुक है.इसी वजह से पीड़िता को बेहतर इलाज के लिएऴ अपोलो बर्न हास्पिटल भेजा गया है.पीड़िता की शरीर लगभग 95% जला हुआ है…हालांकि परिजन भी पटना बर्न हास्पिल ले जाने की इच्छा जाहिर की थी , जिसके बाद रेफर किया गया है…
Skmch अस्पताल सुप्रिटेंडेंट शाही ने बताया कि पीड़िता के इलाज में हो रहे तमाम खर्च को बिहार सरकार देने को हामी भर दी है..प्राइवेट हास्पिटल में इलाज में होने वाले खर्च को सरकार देगी.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक युवती को रेप कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी..जिसके बाद से पीड़िता को Skmch में भर्ती कराया गयाऔर आज पटना के अपोलो बर्न हाॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है…