प्रभाष चंद्रा ,सुपौल
वीरपुर अनुमंडल अस्पताल के शीघ्र निर्माण, वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं प्रशिक्षण प्रभारी प्रो.रणजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया ।
वीरपुर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर प्रखंड तथा वीरपुर नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई । पदयात्रा ललित नारायण अनुमण्डल अस्पताल से गोलचौक, वीरपुर बाजार, हटिया, मस्जिद रोड,शालीवासा,चकबन्दी चौक होते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय (कोर्ट)तक गई ।
जहाँ अनुमण्डल पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा गया । इस दौरान प्रो.रणजीत कुमार मिश्र ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़ी संख्यां में लोग पदयात्रा में शामिल हुआ ।