Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

हत्या पर बरपा हंगामा, बिहार में महिलाएं महफूज कब ?

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली !

समस्तीपुर में महिला की हत्या पर बबाल हुआ है.आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को सरदारगंज के पास करीब छह घंटे जाम कर रखा.ग्रामीणों और पुलिस के बीच भी नोंकझोंक हुई. 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वसन के बाद जाम को  समाप्त कराया गया.  दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के भटगामा गांव में कल खेत में  महिला की अर्धनग्न स्थिति में लाश मिली..

जिले में इन दिनों बेलगाम बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। वही पुलिस खुद को इन अपराधियों के सामने बेबस और लाचार महसूस कर रही है। एक के बाद एक महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं के बाद मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोग अब सड़क पर उतर आये है। जंहा लोगों में हर दिन हो रहे वारदातों से दहशत का माहौल है वही पुलिस की कार्यशैली को लेकर ख़ासा आक्रोश भी है।

दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के जयजपट्टी की रहने वाली इंदु देवी का शव भटगामा गांव के पास चौर से मिलने के 24 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आये।

आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को सरदारगंज के पास करीब छह घंटे तक जाम रखा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। जाम की सुचना पर पहुँची पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की। आक्रोशित लोग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है की कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है। इस राज्य में माँ ,बेटी कोई भी सुरक्षित नहीं है।

 समस्तीपुर में पिछले कुछ दिनों के अंदर कई महिला की हत्या का मामला सामने आया ,लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले को सुलझाने में सफल नहीं हो सकी है। बीते 1 दिसंबर को बांगड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के पास 15 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। वही 3 दिसंबर को वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही के दमदरी चौर में मिली महिला की अधजली लाश मामले में भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर अब तक शव की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। वही पुलिस के तरफ से लगातार सिर्फ कोड़ा आश्वासन ही दिया जा रहा है।

लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर काबू पाना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौति है.ऐसे में देखना होगा कि आखिर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ लोगों का विश्वास कब तक वापस ला पाती है ?

जय राजपूत, बिहार नाउ, समस्तीपुर

 

Related posts

जिंदगी की जंग जीतकर घर लौट रहे बच्चे को जिला प्रशासन ने की फूलों से विदाई…कोरोना को मात देने के बाद बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान…

Bihar Now

“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीयत में खोट, न की बिहार के भुगोल में “… कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे चिराग, शेर‌ का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता …

Bihar Now

RJD के कार्यकर्ताओं ने NH -31 को किया जाम…

Bihar Now