मजदूरी के बदले मिली मौत !
दो सगे भाई आज घर से मजदूरी करने साइकिल से निकले थे,कि रास्ते मे मौत बनकर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन धमक गए.उसके बाद जो कुछ हुआ , वो शायद विधाता को छोड़कर कोई नहीं जानता था.
एक भाई की ईश्वर ने जिंन्दगी छीन ली और दूसरा भाई जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.
मालूम हो कि जिले के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बिहरा थाना के तुनियाही गांव के समीप रविवार को साइकिल सवार दो भाइयों को तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी भाई गंभीर रूप से घायल है.जिसकी इलाज अस्पताल में चल रही है.
बताया गया कि मो. सदरे आलम अपने भाई मो. रूस्तम के साथ साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था। तभी तुनियाही गांव के समीप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मो. सदरे आलम की मौत हो गयी। जबकि दूसरा भाई मो. रुस्तम घायल हो गया। घायल कोपंचगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटो आवागमन बाधित रखा।
घटना की सूचना मिलने पर बिहरा पुलिस, सीओ मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा-कर और सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
बी एन सिंह पप्पन, क्राइम हेड, बिहार नाउ