बड़ी खबर राजनीतिक ग्लियारे सेआ रही है.पटना स्थित अपने आवास में पप्पू यादव को नजरबंद कर दिया गया है..NRC मामले में जारी एडवायजरी के तहत बिहार सरकार ने पप्पू यादव को नजरबंद कर दिया है…
पूर्व सांसद सह जाप (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव जी को उनके पटना आवास पर नज़रबंद कर दिया गया है। सरकार ने NRC मामले में जारी एडवायजरी के तहत नोटिस भेज कर कहा है कि वे आज दिन भर घर से बाहर नहीं निकल सकते। उनके आवास के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ तीन थाना के थाना प्रभारी समेत घर फोर्स तैनात कर दिया गया। ये जानकारी पप्पू यादव के कार्यलाय से साझा सोशल साोइट्स पर की गई है…