बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां पुलिस टीम पर पथराव किया गया है.जिसमें कई पुलिसकर्मी को चोटें आई है..कुछ पुलिसकर्मी की सर फूटने की खबरें आ रही है.रेप में असफल होने पर जिंदा जलाई जला दी गई छात्रा की मौत से लोग आक्रोशित होकर बवाल कर रहे हैं.
सोमवार देर रात पीड़िता ने पटना बर्न हास्पिटल में अंतिम सांसे ली थी.7 दिसंबर को दरिंदो ने मुजफ्फरपुर के अहियारपुर में पीड़िता को पहले हवस की शिकार बनाने में असफल रहने में जिंदा जलाने का प्रयास किया थाा.
हालांकि मौके वारदात पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है…