बड़ी खबर बेगूसराय से है , जहां एक युवक को गोली मार दी गई है.. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारी गई, जिससे वो घायल हो गया है.युवक को गंभीर हालात में इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है.घटना बतलाया थाना के सरवन टोल दियारा की है…
मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है…
धनंजय झा, बेगूसराय, बिहार नाउ…