बेगूसराय में आज रंगकर्मियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। शहर में मार्च निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएए को वापस लेने की मांग। रंग कर्मियों ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा के गिरफ्तारी के खिलाफ भी की नारेबाजी।
विरोध में शामिल लोगों ने कहा कि यह कानून देश को बांटने वाला है । देश के मुल सवाल मंहगाई, बेरोजगारी , शिक्षा, स्वास्थ से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार इस तरह के कानून लाती है। विरोध मार्च के बाद प्रर्दशन कारी अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब के प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध किया।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय…