Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यबिहारराजनीति

CAA और NRC के खिलाफ यंग इंडिया ने बनाया मानव श्रृंखला…

Advertisement

सीएए,एनआरसी,एनपीआर के खिलाफ यंग इंडिया के द्वारा मानव श्रृंखला पूरे बिहार मे लगाया गया।दरभंगा में नाका न 5 से आयकर चौक तक मुख्य सड़क पर हजारों की संख्या में छात्र-युवा शामिल हुए।संविधान विरोधी काला कानून के खिलाफ आज पूरे देश मे आम अवाम सड़को पर है लेकिन सरकार संवेदनहीन बना हुआ है।सभी युवा ने एक सुर में कहा कि इस संविधान विरोधी काला कानून की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से यंग इंडिया के घटक दल आइसा, इनौस,भीम आर्मी,एसएफआई,एआईडीएसओ,छात्र राजद, एआईएसएफ,युवा राजद के अलावे आल इंडिया मुश्लिम बेदारी करवा,जन अधिकार पार्टी(लो),भाकपा(माले),कांग्रेस,मिथिला समाजवादी शक्ति, सहित अन्य दलों नेे सक्रिय समर्थन दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप कुमार चौधरी,मंज़र अली,केशरी यादव,भोला पासवान,मुकुल राज,प्रिंस राज,राहुल कुमार यादव,मयंक कुमार यादव,नीरज कुमार,ज्ञानेंद्र पासवान,गजेंद्र नारायण शर्मा,शशि रंजन प्रताप सिंह,अरुण कुमार यादव,प्रवीण कुमार यादव,मनीष यादव,ललित कुमार झा,लाल कुमार,प्रकाश सिंह,त्रिभवन कुमार यादव,तनवीर अहमद,जमाल हसन,नजरे आलम,नाफिसुल हक’रिंकू’,अब्दुस सलाम खान(मुन्ना खान),डॉ कमरुल हसन,अब्दुल हादी सिद्दकी, राजा अंसारी,सुफियान,गुलजार,मोतिउर रहमान,तालिब,रियाज़ खान कादरी,नदीम,समसे तबरेज,आरिफ शहनवाज,खावर जावेद, इमामुल हक इमाम,शाहिद अतहर,आमिर आदि प्रमुख थे।

वही जीवछ घाट में जीवछ घाट से मुरिया और बिजली तक हजारो की संख्या में आम-अवाम मानव श्रृंखला में शामिल हुए जिसमे मुख्य रुप से शरद कुमार सिंह,असजद,अधिवक्ता वसीम,शनिचरी देवी,राशिद खातून,आफताब आलम,तबरेज,कमरान,महबूब आदि प्रमुख थे।

Advertisement

वही बेनीपुर में अनुमंडल मुख्यालय से आशापुर तक हजारो की संख्या में छात्र-युवा मानव श्रृंखला में शामिल हुए जिसमे आसिफ खान,बैद्यनाथ यादव,बादल दास, घुरण दास,सुर्यनारायण यादव,रविन्द्र झा,शतन मंडल,गुलफाम रहमानी,मो मिंटू,मो गुल्लू,मो मजफुज,मो फयाज रहमानी,कौनेन,केशर खान आदि प्रमुख थे।

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

 

Related posts

ठनका गिरने से नवादा में 7 बच्चे सहित एक एडल्ट की मौत, कई अन्य घायल

Bihar Now

बिहार : दारोगा की शराब तस्करों ने कुचलकर की हत्या, एक जवान घायल… शराब की सूचना पर छापेमारी गई थी पुलिस… ये कैसा “सु”शासन ?…

Bihar Now

Breaking : ललन सिंह के मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम में हंगामा … नाराज होकर नीचे‌ बैठे ललन सिंह, संजय झा … जेडीयू में दिखी जबरदस्त गुटबाजी ?

Bihar Now