खबर बेगूसराय से है, जहां मुन्न भाई की तर्ज पर एक छात्र पर परीक्षा में चोरी कर रहा था, लेकिन अपने मिशन में कामयाब होने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया…
बेगूसराय के नगर थाना स्थित विकास विद्यालय में उस वक्त दांत तले अंगुली चबाने लगे, जब सिपाही भर्ती परीक्षा में एक छात्र मनीष कुमार दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया…
एक और सनसनीखेज मामला मुजफ्फरपुर से आई है, जहां सिपाही भर्ती परीक्षा में माइक्रोफोन से चोरी कर रहे एक छात्र के कान में माइक्रोफोन घुस गया…इस बात की भनक मौके पर मौजूद लोगों को तब लगी, जब कान की दर्द से वो कराहने लगा… पीड़ित छात्र का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है…
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय