मौसम भले बहुत ठंड है, लेकिन बिहार की सियासी तापमान बहुत ही गर्म होता नजर आ रहा है…CAA लागू करने को लेकर बिहार में पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है…CAA बिहार में लागू नहीं होने को लेकर PK के ट्वीट के बाद अब नीतीश कुमार खुद मैदान में कूद चुके हैं…
नीतीश कुमार CAA पर पलटी मारी गए हैं… उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में CAA लागू नहीं होगा…
बता दें कि जेडीयू CAB का दोनों सदनों में समर्थन किया था और अब वो राज्य में लागू करने को लेकर पलटते हुए नजर आ रहे हैं…अब बिहार की राजनीति किस ओर करवट लेती है…