सहरसा :- शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर बुधवार की देर रात अचानक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भयंकर आग लग गई। अचानक आग लगने की खबर सुन आसपास के जगहों पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बंद दुकान में पानी छिड़ककर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग की लौ कम होने पर आयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। लोगों की माने तो बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट या किसी वजह से आग लगी है। अचानक लगी आग से आसपास के जगहों पर लोग दहशत में रहे।
रितेश हन्नी, बिहार नाउ, सहरसा