Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

मानव श्रृंखला सफल बनाने हेतु डीएम ने निकाली मशाल जुलूस…

सहरसा :- सुबे में रविवार को होने वाले जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिला पदाधिकारी शैलजा शर्मा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाली गई। उक्त आयोजन मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए वीर कुँवर सिंह चौक से घूमते हुए डी०बी रोड, शंकर चौक तक आम लोगों को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता फैलाना व आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया गया।

मानव श्रृंखला को लेकर पूर्व अभ्यास आमजनों में जागरूकता हो इसके लिए शहर के भी आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मशाल जुलूस में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल कर देखें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन को लेकर रविवार को मानव श्रृंखला का जो आयोजन किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सबों के बीच जन जन जागरण कराने का निर्णय लिया गया ज्यादा से ज्यादा संख्या में जल जीवन हरियाली के बारे में समझाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई कनिय अधिकारी भी शामिल थे। इससे पूर्व मानव श्रृंखला को लेकर जिला अधिकारी ने कहा कि इससे जीवन में तो हरियाली आएगी हम स्वस्थ रहेंगे बाल विवाह पर रोक लगेगी इसलिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के हर वर्ग को इस कार्यक्रम में भाग लेकर सहरसा जिला बिहार में सबसे आगे रहना चाहिए। उ

मशाल जुलूस में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, DPRO दिलीप कुमार देव, जदयु नेता अक्षय झा सहित कई अन्य शामिल रहे।

रितेश हन्नी, बिहार नाउ, सहरसा

Related posts

मिथिला को एम्स देने के लिए पीएम, सीएम नीतीश कुमार और संजय झा को साधुवाद – जेडीयू

Bihar Now

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मातम का माहौल

Bihar Now

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने गोली मारकर की स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, “सु”शासन पर सवाल ?…

Bihar Now