शराबबंदी को लेकर लाख कोशिशों के बावजूद शराब पर बैन लग पाना असफल साबित हो रहा है…आए दिन सूबे के विभिन्न जिलों से शराब बरामद होने की खबर आती रहती है..ताज़ा मामला बेगूसराय से है, जहां पुलिस ने मक्के की खेत से विदेशी शराब बरामद किया है…
जानकारी के मुताबिक, मक्के के खेत से 45 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है । विदेशी शराब को छुपाकर खेत में रखी गई थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया.. बछवारा थाने की पुलिस ने श्रवण टोल दियारा से बरामद किया है…
धनंजय झा, बिहार नाउ बेगूसराय