Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

शराबबंदी का सच : बालू गिट्टी के धंधे की आड़ में चल रहे कारोबार का खुलासा… शराब बरामद, धंधेबाज फरार !

सहरसा :- सुशासन राज में शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लाक रोड स्थित दिघीया चौक स्थित एक डिपो में बालु के ढेर में छिपाकर शराब का स्टाॅक बरामद हुआ।

सदर थानाध्यक्ष राजमणि को गुप्त सूचना मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में उक्त जगह पर हुई छापेमारी में बालु के ढेर से करीब 30 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ज्यादा स्टाॅक होने की संभावना को देखते हुए देर रात जेसीबी मशीन मंगवाकर पूरे बालु और गिट्टी के ढेर को हटाकर तलासी लिया। लेकिन शराब बरामद नहीं हुआ।

बताते चलें कि पुलिस को दिन में ही शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद से लगातार चौक के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान रात करीब नौ बजे पुलिस ने छापेमारी कर बालु के ढेर से शराब बरामद किया। अब पुलिस बरामद शराब मामले में कारोबारी और डिपो संचालक के भूमिका की जांच करने में जूटी हुई है।

वहीं छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान कर मामला दर्ज किया जायेगा। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणी, सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित सदर थाना पुलिस व पैंथर जवान भी मौजूद रहे।

रितेश हन्नी बिहार नाउ सहरसा

Related posts

पटना में परशुराम जयंती का आयोजन… मदन मोहन झा सहित तमाम मौजूद गणमान्यों ने व्यक्त किए विचार ….

Bihar Now

Breaking : बिहार में फिर गिर गया एक और पुल, दो दिनों में दूसरा पुल ध्वस्त… बीते 19 दिन में 14 पुल गिरा, जिम्मेदार कौन ?…

Bihar Now

Breaking : कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ,24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता बना अध्यक्ष……

Bihar Now