Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बारात निकलने से पहले ही बंद हो गई शहनाई, बारात निकलने से पहले ही दूल्हे की गोली मारकर हत्या…

पटना में बारात निकलने से पहले दूल्हे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन के घऱ में कोहराम मच गया है।दूल्‍हा बारात निकलने के पहले पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा था। इसी बीच, अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला।

घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। मृत दूल्‍हे की पहचान सलीमपुर निवासी निरंजन कुमार के रूप में हुई है ।बारात नालंदा जाने वाली थी।

जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी निरंजन की शादी नालंदा में तय हुई थी। वसंत पंचमी के दिन शादी की तिथि निर्धारित थी।

गुरुवार को बारात जाने की तैयारी घरवाले से लेकर मेहमान व मुहल्‍ले के लोग कर रहे थे। बारात देर शाम में नालंदा के लिए निकलने वाली थी। बताया जाता है कि बारात निकलने से पहले दूल्‍हा निरंजन अपने स्‍वजनों के संग गांव के ही देवी स्थान में पूजा करने पहुंचे थे। मंदिर से ही निकलने के क्रम में ही निरंजन को अपराधियों ने गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है।

Related posts

तेजस्वी यादव पर ‘PK’ का तंज… मूर्खों को जब आप मंत्री बना देते हैं, तो उनको लगेगा ही एक साइन पर 10 लाख लोगों को नौकरी मिल जाएगी, उनके बाबूजी का राजतंत्र है क्या ?

Bihar Now

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत 5 लोगों को भूना, 3 की मौत …

Bihar Now

ग्रामीणो ने कोशी नदी में पकड़ा मगरमच्छ …

Bihar Now