गंभीर आपराधिक वारदात की रोकथाम के लिए शक्ति से करें पहल- DGP…
दरभंगा से लौटते हुए अहियापुर थाने का किया निरीक्षण…
दरभंगा से लौटने के क्रम में देर रात पहले बोचहां थाने का फिर अहियापुर थाने का डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने निरीक्षण किया उन्होंने वहां पर रनिंग रजिस्टर स्टेशन डायरी आदि भी देखा उन्होंने आपराधिक वारदात के सवाल पर पत्रकारों को जवाब देने के बजाय उनसे सवाल किया पूछा आप ही बताएं पुलिसिंग में फर्क दिखता है या नहीं… डीजीी
बोचहा थाने में कांडों की समीक्षा की और लूट छिनतई अपहरण समेत आपराधिक वारदातों में गिरफ्तारी का निर्देश दिया करीब 15 मिनट तक बोचहां थाने पर पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर फिर अहियापुर थाने पहुंचे आधे घंटे तक एसपी जयंत कांत सिटी एसपी नीरज कुमार एसएसपी अभियान और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के साथ अहियापुर में हो रही गंभीर प्रवृत्ति की वारदात को रोकथाम को लेकर निर्देश दिए डीजीपी ने थाने के हाजत का निरीक्षण किया और वहां के इंस्पेक्टर के अनिल कुमार से कई तरह की जानकारी ली वहीं थाने में धाराएं चोरी कांड के आरोपियों से भी पूछताछ की ओडी अधिकारी एचएस झा से ड्यूटी के बारे में पूछा इसके बाद रात 12:00 बजे के बाद पटना के लिए रवाना हो गए…
आमोद, मुजफ्फरपुर